राष्ट्रियमंडल खेलों में आज बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में भारत के आगे पकिस्तान अपनी होनहारी पेश करेगा, लेकिन पाकिस्तान की दांव भारत के आगे अक्सर फीकी साबित होते दिखती है , बता दे के इस मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे दिग्गज शटलर अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी,खेलों का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस प्रतियोगिता का यह मुकाबला एलेग्जेंडर स्टेडियम के NEC हॉल 5 में लगभग 6 : 30 बजे से खेला जाएगा।
Also Read: 22 वे राष्ट्रियमंडल खेलों का बर्मिंघम में उद्घाटन आज…
इस मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों और सोनी लिव ऐप पर देख सकते है , इसके अलावा आप फँसोड़े में भी ये मुक़ाबला देख सकते है।
Also Read: मोदी करेंगे आज शाम 6 बजे चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन, तस्वीर पर बवाल…